Sports

टेनिस : चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे नडाल

बीजिंग, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के टेनिस स्टार और विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी राफेल नडाल ने मंगलवार को चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

नडाल ने दूसरे दौर में फ्रांस के लुकास पाउले को 4-6, 7-6, 7-5 से मात दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नडाल को इस मैच को जीतने में थोड़ी परेशानी हुई। वह पाउले की तेज सर्विस के कारण परेशान हो रहे थे। हालांकि वह अहम समय पर मैच में अंक लेने और बचाने में कामयाब रहे और दो घंटे 31 मिनट में मुकाबला जीत ले गए।

पहला सेट हारने के बाद नडाल ने दूसरे सेट में टाई ब्रेक में दो अहम अंक बचाते हुए सेट अपने नाम किया और मुकाबला तीसरे सेट में ले गए।

तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन नडाल फ्रांस के खिलाड़ी से आगे निकलने में कामयाब रहे।

टूर्नामेंट के दूसरे दौर में नडाल का सामना रूस के कारेन खाचानोव से होगा। कारेन ने चीन के डी वु को 6-4, 6-2 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

इससे पहले, अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने उरुग्वे के पाब्लो कुएवास को सीधे सेटों में आसानी से 7-6, 6-4 से मात दी।

वाइल्ड कार्ड एंट्री धारक डेल पोट्रो दूसरे दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ेंगे जिन्होंने बोस्निया के दामिर जुम्हर को 6-1, 3-6, 6-3 से मात देते हुए जीत हासिल की।

=>
=>
loading...