National

भोपाल, होशंगाबाद स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ी

भोपाल, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के भोपाल और होशंगाबाद रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की बुधवार को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही स्टेशनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आई.ए. सिद्दीकी ने आईएएनएस को बताया, भोपाल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक और होशंगाबाद की पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि भोपाल व होशंगाबाद रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

सिद्दीकी के अनुसार, फोन पर धमकी मिलने के बाद स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है। डॉग स्क्वाड भी स्टेशन पर पहुंच गए हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी देने वाला कौन है और उसने फोन कहां से किया। सुरक्षाबल व जांच एजेंसी फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है।

=>
=>
loading...