Sports

इंग्लैंड अंडर-17 टीम के साथ प्रशिक्षण में शामिल हुए सांचो

कोलकाता, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड की अंडर-17 फुटबाल टीम के प्रतिभाशाली मिडफील्डर जाडोन सांचो बुधवार को टीम के साथ पहले आधिकारिक प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए। भारत में छह अक्टूबर से फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है।

इंग्लैंड का सामना शनिवार को ग्रुप-एफ में चिली से सॉल्ट लेक स्टेडियम में होगा। इस ग्रुप में इंग्लैंड और चिली के अलावा इराक और मेक्सिको को शामिल किया गया है।

सांचो को इंग्लैंड की अंडर-17 टीम के साथ इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्तर के मैच खेलने की अनुमति मिली है, जिसके बाद वह जर्मनी के क्लब बोरूसिया डार्टमंड के साथ अपनी प्रतिबद्धिताओं को पूरा करने के लिए चले जाएंगे।

इंग्लैंड टीम के एक सूत्र से मिली जानकारी में यह पता चला है कि इस समय वह ग्रुप स्तर के मैचों में टीम के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध हैं। अगर टीम ग्रुप स्तर के बाद के चरण में क्वालीफाई करती है, तो उसके बाद सांचो की उपस्थिति के बारे में बात की जाएगी।

कोलकाता में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में इंग्लैंड की टीम ने दो घंटे तक प्रशिक्षण किया।

=>
=>
loading...