National

ब्राह्मण समाज विधायक के खिलाफ अंतिम जंग को तैयार : अरविंद

बांदा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी सीट से भाजपा विधायक के फरार चल रहे प्रतिनिधि के मामले में ब्राह्मण समाज ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता संगठन के प्रदेश महासचिव ने बुधवार को कहा कि नरैनी विधायक के प्रतिनिधि और उसके बेटे द्वारा की गई ब्राह्मण समाज की दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में समाज विधायक के खिलाफ अंतिम जंग की तैयारी में जुट गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस मुद्दे को महत्व न दिया तो आर-पार की लड़ाई होगी। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज संगठन के प्रदेश सचिव अरविंद तिवारी ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा विधायक राजकरन कबीर के प्रतिनिधि नंदकिशोर ब्रह्मचारी द्वारा ब्राह्मण समाज की दो नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और घर में घुस कर मारपीट के मामले में भाजपा चुप है, इसका खामियाजा उसे लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

तिवारी ने कहा, मंगलवार को नरैनी के रामलीला मैदान में ब्राह्मण समाज की बैठक में नरैनी के भाजपा विधायक राजकरन कबीर के खिलाफ अंतिम जंग छेड़ने का ऐलान किया गया है। अगर भाजपा ने विधायक को पार्टी से न निकाला तो भाजपा का मुखर विरोध किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि विधायक ने ऐसे व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि बनाया है, जो भाजपा का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है और उसने विधायकी के रौब में ब्राह्मण समाज की बेटियों की आबरू में हाथ डालने की कोशिश की है।

ब्राह्मण समाज संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा, अगर पुलिस ने मामले में लीपापोती की कोशिश की तो ब्राह्मण समाज खुद उन्हें सजा दे देगा। पांडेय ने यह भी कहा कि विधायक को न सिर्फ भाजपा पार्टी से निकाले, बल्कि अपने प्रतिनिधि के बचाव की वजह से उनपर साजिश का अभियोग दर्ज किया जाए।

=>
=>
loading...