International

अमेरिका के खाड़ी तट पर नए तूफान का अंदेशा

वाशिंगटन, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य अमेरिका के निकट दक्षिण-पश्चिम कैरिबियाई समुद्र में एक नए तूफान की स्थिति बन रही है। नया तूफान इस सप्ताह के अंत तक अमेरिका के खाड़ी तट तक पहुंच सकता है। नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने यह जानकारी दी है।

तूफान को एनएचसी ने ट्रॉपिकल डिप्रेशन सिक्सटीन नाम दिया है, जो बुधवार सुबह तक निकारगुआ/होंडुरास सीमा से 200 मील की दूरी पर स्थित था और इसके कारण 35 मील प्रति घंटे की तेज हवाएं चल रही हैं।

वॉशिंगटन स्थित एनएचसी ने कहा कि तूफान के कारण निकारागुआ में 15 से 20 इंच की भारी बारिश और हौंडुरस में 8 इंच बारिश तक हो सकती है, जिससे शुक्रवार की सुबह तक बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति बनने की आशंका है।

=>
=>
loading...