Sports

टेनिस : सिस्र्टी ने प्लिसकोवा को मात देकर चीन ओपन में किया उलटफेर

बीजिंग, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| रोमानिया की सोराना सिस्र्टी ने गुरुवार को चीन ओपन में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को मात देकर बड़ा उलटफेर किया। सिस्र्टी ने गुरुवार को प्लिसकोवा को 6-1, 7-5 से हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ था जिसमें प्लिसकोवा ने जीत हासिल की थी।

पहले सेट में प्लिसकोवा ने अपनी विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस को तोड़ा था, लेकिन सिस्र्टी ने वापसी की और लगातार छह अंक हासिल करते हुए पहला सेट आसानी से जीता।

दूसरे सेट में भी पूर्व नंबर-1 प्लिसकोवा ने सिस्र्टी की सर्विस तोड़ी और 5-2 से बढ़त ले ली, लेकिन एक बार फिर सिस्र्टी ने प्लिसकोवा को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। यह मैच 83 मिनट तक चला।

अगले दौर में सिस्र्टी का सामना इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली लातविया की येलेना ओस्टापेंको से होगा।

=>
=>
loading...