Sports

काने के गोल से इंग्लैंड को विश्व कप में मिला प्रवेश

लंदन, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| हैरी काने की ओर से इंजुरी टाइम में किए गए गोल के दम इंग्लैंड ने अगले साल रूस में आयोजित होने वाले विश्व कप-2018 टूनार्मेंट में प्रवेश हासिल कर लिया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के वेम्ब्ले स्टेडियम में गुरुवार रात खेले गए विश्व कप क्वालीफायर मैच में इंग्लैंड ने स्लोवेनिया को 1-0 से मात दी।

ग्रुप-एफ में खेले गए इस विश्व कप क्वालीफायर मैच में पहले और दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। इस कारण यह मैच तय समय की समाप्ति तक गोलरहित रहा।

इसके बाद इंजुरी टाइम में काने (94वें मिनट) ने केल वॉकर की ओर से मिले पास को स्लोवेनिया के नेट पर सफल रूप से पहुंचाते हुए गोल किया और इंग्लैंड को 1-0 से जीत दिलाई।

काने का यह इंग्लैंड की टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले गए 22 मैचों में दागा गया 11वां गोल था।

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने ग्रुप-एफ में 23 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, वहीं स्कॉटलैंड 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

=>
=>
loading...