Sports

आरएफवाईएस जमेशदपुर में करेगा शानदार पदार्पण

जमशेदपुर,, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स (आरएफवाईएस) राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट शनिवार को जमेशदपुर में शानदार पदार्पण करेगा, जहां 110 स्कूल और कॉलेज लगभग 160 से ज्यादा टीमें उतारेंगे।

इंडियन सुपर लीग की नई टीम जमेशदपुर एफसी ने नए युवा और प्रतिभावान खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर तराशने के लिए आरएफवाईएस के साथ करार किया है।

क्लब के मालिक और टाटा स्टील के उपाध्यक्ष के. भास्करन ने कहा, हम आईएसएल परिवार का हिस्सा बन कर खुश हैं। आरएफवाईएस के साथ हाथ मिलाना अच्छा कदम है, क्योंकि हम स्थानीय प्रतिभा को तलाश कर उसे निखराना चाहते हैं और जमशेदपुर को देश में फुटबाल का नया हब बनाना चाहते हैं।

टूर्नामेंट की शुरुआत जूनियर बॉयज के क्वालीफाइंग मैच केरल पब्लिक स्कूल कडमा और शिक्षा निकेतन स्कूल के बीच सुमंत मूलगाओकर स्टेडियम में होगी।

टूर्नामेंट में चार श्रेणियों में मैच खेले जाएंगे। जूनियर बॉयज में श्रेणी में 73 टीमें खेलेंगी। सीनियर बॉयज श्रेणी में अभी तक 48 टीमों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। कॉलेज बॉयज श्रेणी में 16 टीमों ने पंजीकरण कराया है। स्कूल गर्ल्स श्रेणी में 24 टीमें हिस्सा लेंगी।

आरएफवाईएस टूर्नामेंट पिछले साल आठ शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी, पुणे और गोवा में लांच किया गया था। इस साल इसमें आठ और नए शहर शामिल किए गए हैं, जिनमें जमेशदपुर, बेंगलुरू, अहमदाबाद, चंडीगढ़, शिलांग, आइजोल, इम्फाल और हैदराबाद शामिल हैं।

इन सभी शहरों में होने वाले टूर्नामेंट के विजेता इस साल के अंत में राष्ट्रीय खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

=>
=>
loading...