International

video: 23 फुट लंबे अजगर से घंटो लड़ता रहा ये बहादुर व्यक्ति, उसके बाद हुआ ये..

जकार्ता| इंडोनेशिया के एक गांव में एक विशाल अजगर को स्थानीय व्यक्ति से टकराना महंगा पड़ गया। स्थानीय व्यक्ति ने अजगर को मार डाला और बाद में उसे गांव वाले खा गए। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुमात्रा के बटांग गंसल जिले में पाम तेल बागान सड़क पर सुरक्षा गार्ड रॉबर्ट नबाबन का सामना सांप से हुआ।

स्थानीय मीडिया खबरों के मुताबिक, नबाबन ने अजगर को पकड़ने की कोशिश की, जो करीब 23 फुट लंबा था। अजगर ने नबाबन पर हमला कर दिया। नबाबन और सांप के बीच तब तक लड़ाई होती रही जब तक नबाबन ने उसे कुछ ग्रामीणों की मदद से खत्म नहीं कर दिया। इसमें गार्ड को गंभीर चोटें आईं हैं।

अजगर के शव को दिखाने के लिए गांव के द्वार पर टांग दिया गया और बाद में उसे काटकर, तलकर खाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि नबाबन का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है और हो सकता है कि डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़े।

उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि अजगर को खा लिया गया है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने दोस्तों से सुना कि वह बहुत स्वादिष्ट था। मेरा मतलब है कि वह सात मीटर लंबा सांप था..यह तो बहुत सारा मांस था।”

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH