BusinessNational

एनसीआर में 50 स्थानों पर आईटी की छापेमारी, 7 करोड़ की नकदी जब्त

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| आयकर विभाग ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स विनिर्माण कंपनी के 50 परिसरों में छापेमारी की और सात करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। आईटी अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि ये छापेमारी दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद में जय भारत मारुति समूह के कार्यालयों और संपत्तियों पर किए गए।

छापेमारी में नकदी के अलावा तीन किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया।

आईटी अधिकारियों के मुताबिक, जय भारत मारुति समूह मारुति सुजुकी और अशोक लेलैंड जैसी कंपनियों को ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति करता है।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी की यह प्रक्रिया गुरुवार से चल रही है।

=>
=>
loading...