National

दिल्ली सरकार के स्कूलों को मिलीं 5695 नई कक्षाएं

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने शनिवार को पूरे शहर के 100 से अधिक सरकारी स्कूलों में 5,695 नई कक्षाओं के उद्घाटन किए। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जहां पटपड़गंज में वीर उधम सिंह सर्वोदय कन्या विद्यालय में कक्षाओं का उद्घाटन किया, वहीं बाकी का उद्घाटन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने किया।

‘आप’ सरकार ने इसे ‘दिल्ली में शैक्षिक बुनियादी ढांचा विस्तार की सबसे बड़ी परियोजना’ बताया।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि यह राजधानी में शिक्षा के बुनियादी ढांचे का सबसे बड़ा विस्तार है और वह चाहते हैं कि ऐसा समय आए, जब चुनाव जाति और धर्म के बजाय शिक्षा और स्वास्थ्य के एजेंडे पर लड़े जाएं।

=>
=>
loading...