Entertainment

संगीत क्षेत्र का बेहतरीन समय : विशाल ददलानी

मुंबई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी का कहना है कि भारतीय संगीत का परिश्य नए कलाकारों और नई शैली के साथ बदल रहा है।

विशाल ददलानी ने आईएएनएस से कहा, यहां बहुत सारे नए कलाकार और नई शैलियां है, जो बहुत अद्भुत है। अभी संगीत क्षेत्र का बेहतरीन समय है। कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ रही है, लोग मूल संगीत सुनने आ रहे हैं, नए विचारों की सराहना हो रही है।

भारत में अंग्रेजी गायन प्रतिभा के लिए संगीत रियलिटी शो ‘रिनॉल्ट केडब्ल्यूआईडी प्रेजेंट्स द स्टेज 3’ में ददलानी जज के रूप में नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारत में आबादी का एक बड़ा हिस्सा अंग्रेजी बोलता है। अंग्रेजी में बहुत सारी खबरों की खपत है, इसलिए मुझे लगता है कि वैश्विक स्तर पर बहुत-सी छिपी प्रतिभा है और मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि इस शो में ऐसी प्रतिभा को स्थान दिया जा रहा है।

=>
=>
loading...