Entertainment

पीएम मोदी ने 10वीं पास महिला को KBC में जितवाए 50 लाख

मुंबई। मुंबई की रहने वाली 10वीं पास मीनाक्षी जैन ने हाल ही में सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रु जीते और इसमें इस काम में उनकी मदद खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की। आप ज्यादा सोचें कि इससे पहले ही हम आपको बता दें कि पीएम मोदी ने यह मदद केबीसी के जरिये नहीं बल्कि अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए की।

हॉट सीट पर बैठी मीनाक्षी से अमिताभ ने 50 लाख रु के लिए कठिन सवाल किया था। अमिताभ ने उनसे पूछा कि क्विट इंडिया यानी भारत छोड़ो के नारे का ईजाद किस स्वतंत्रता सेनानी ने कि‍या था? मौजूद ऑप्शन को देखते ही मीनाक्षी ने फट से जवाब देते हुए यूसुफ मेहर अली का नाम बोला जो सही था। 50 लाख के सवाल का इतनी आसानी से जवाब देने पर अमिताभ भी मीनाक्षी से काफी प्रभावित हुए। अमिताभ ने मीनाक्षी ने पूछा कि इतने कठिन सवाल का जवाब आपने इतनी आसानी से कैसे दे दिया।

मीनाक्षी ने बताया कि हाल ही में पीएम मोदी ने इस बात का जिक्र ‘मन की बात’ में किया था। चूंकि उन्होंने इसको मन की बात कार्यक्रम में पहले से सुना हुआ था तो उन्हें जवाब देने में कोई परेशानी नहीं हुई।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH