International

तुर्की व फ्रांस के राष्ट्रपति ने सीरिया, इराक मुद्दों पर चर्चा की

अंकारा, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान और फ्रांस के राष्ट्रपति इमॅन्यूएल मैक्रां ने शनिवार को फोन पर सीरिया और इराक के मुद्दों पर फोन पर चर्चा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सरकार द्वारा संचालित अनाडोलू एजेंसी ने कहा कि एर्दोगान और मैक्रां ने इराक एवं सीरिया के घटनाक्रम के साथ ही द्विपक्षीय संबंध और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने इराक और सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता को संरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया।

दिन की शुरुआत में एर्दोगान ने सीरिया के इदलिब में एक ‘गंभीर कार्रवाई’ शुरू करने की घोषणा की जबकि तुर्की एवं रूस ने सीरिया में युद्ध की तीव्रता में कमी वाले क्षेत्र स्थापित करने की योजना बनाई है।

इराकी कुर्द क्षेत्रीय सरकार (केआरजी) ने 25 सितंबर को बगदाद एवं पड़ोसी देश ईरान और तुर्की के भयंकर विरोध के बाद भी विवादित स्वतंत्रता जनमत संग्रह कराया था।

केआरजी द्वारा घोषित किए गए परिणामों के अनुसार, लगभग 93 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने आजादी के पक्ष में मतदान किया।

तुर्की ने चेतावनी दी कि यह ‘गैर जिम्मेदार’ जनमत संग्रह इराक की क्षेत्रीय अखंडता और स्थिरता को नुकसान पहुंचा सकता है।

=>
=>
loading...