National

जम्मू एवं कश्मीर में विदेशी पर्यटकों को बचाया गया

श्रीनगर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| भीड़ द्वारा चोटी काटने के संदेह में धमकाए गए विदेशी पर्यटकों के एक समूह को यहां रविवार को बचा लिया गया।

पुलिस ने कहा कि विदेशी पर्यटकों में तीन लोग ऑस्ट्रेलिया से हैं और बाकी के लोग ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण कोरिया से हैं। इन्हें कुछ युवकों ने रैनावाड़ी शहर में पकड़ लिया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पर्यटकों का समूह लद्दाख क्षेत्र से वापस लौट रहा था, जब इन्हें कुछ युवकों ने चोटी काटने वाला समझकर रैनावाड़ी क्षेत्र में पकड़ लिया। हालांकि, कुछ लोगों ने पर्यटकों को बचाना चाहा और पुलिस को फोन किया।

घाटी में पिछले एक महीने के दौरान दो दर्जन से अधिक स्थानों पर चोटी काटने की रहस्यमय घटनाओं से लोग सकते में हैं।

पुलिस अभी तक इस मामले में एक भी आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि मामले की जांच में जनता उनका सहयोग नहीं कर रही है।

=>
=>
loading...