International

अमेरिका ने तुर्की में गैर आव्रजन सेवाएं रद्द कीं

अंकारा, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की में अमेरिकी दूतावास ने रविवार को कहा कि उसने देश में सभी गैर आव्रजन वीजा आवेदनों पर अनिश्चितकालके लिए रोक लगा दी है। अंकारा में अमेरिकी दूतावास ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि हाल में हुए घटनाक्रमों की वजह से अमेरिकी सरकार को अमेरिकी दूतावासों और स्टाफकर्मियों की सुरक्षा के लिए तुर्की सरकार की प्रतिबद्धता का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है।

अलजजीरा के मुताबिक, बयान में कहा गया है, जब तक यह मूल्यांकन पूरा नहीं हो जाता, तब तक हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में आगंतुकों की संख्या को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। हमने तुरंत प्रभाव से तुर्की में सभी अमेरिकी मिशन सेवाओं में सभी गैर आव्रजक वीजा सेवाओं पर रोक लगा दी है।

हालांकि, अमेरिका के इस कदम पर अभी तुर्की ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने यह कदम इंस्ताबुल में फतेउल्ला गुलेन से कथित संबंधों के लिए अमेरिकी दूतावास में कार्यरत एक कर्मी की गिरफ्तारी के बाद उठाया है।

इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका ने कहा था कि वह इससे काफी व्यथित है।

=>
=>
loading...