Business

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस, आईआरईडीए के बीच करार

मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस ने सोमवार को कहा कि उसने 300 करोड़ रुपये के ऋण के लिए इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट (आईआरईडीए) कंपनी के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि आईआरईडीए से मिलने वाले ऋण का इस्ेतमाल नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा संबंधित परियोजनाओं में किया जाएगा।

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस कंपनी रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी है। जबकि आईआरईडीए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है।

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के कार्यकारी निदेशक और सीईओ देवांग मोदी ने कहा, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस पहले ही नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक लोकप्रिय नाम है। आईआरईडीए के साथ हमारी साझेदारी से नवीकरणीय क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध होंगे।

=>
=>
loading...