National

बीरेंद्र सिंह प्रोस्टेट सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह प्रोस्टेट से संबंधित सर्जरी के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे हैं। वह प्रोस्टेट संबंधी समस्याओं की जांच के लिए एम्स में भर्ती हुए थे, और जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, बीरेंद्र सिंह की शुरू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ही प्रोस्टेट सर्जरी की संभावना थी। लेकिन उन्हें केवल बायोप्सी के बाद सात अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मंत्री के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “एम्स में रहने के दौरान बायोप्सी और कुछ अन्य विस्तृत जांच की गई। मंत्री ने अब विदेश में सर्जरी कराने का फैसला किया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि सर्जरी कहां और कब होगी।”

सूत्रों ने बताया कि बीरेंद्र लंदन या टोरंटो के किसी अस्पताल में सर्जरी करा सकते हैं।

बीरेंद्र (71) को 29 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था।

=>
=>
loading...