International

मेक्सिको की पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी में विस्फोट

मेक्सिको सिटी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| मेक्सिको पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी में एक हल्का विस्फोट दर्ज हुआ है, जिससे दो किलोमीटर तक ऊंचे धुएं के गुबार और भाप उठते देखा गया। नेशनल डिसास्टर सेंटर ऑफ मेक्सिको के अनुसार, विस्फोट सुबह 9.04 बजे (स्थानीय समयनुसार) में दर्ज किया गया, जो 24 घंटों में चौथा विस्फोट था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी निगरानी प्रणाली ने ज्वालामुखी के अंदर से 88 कम तीव्रता वाले धुएं के गुबार उठते देखा और चार विस्फोट दर्ज किए, जिनमें दो शनिवार और दो रविवार को हुए।

एजेंसी ने मैक्सिको सिटी के करीब 70 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित ज्वालामुखी के पूर्वोत्तर से गैस और भाप के एक प्रकाश उत्सर्जन का पता लगाया।

=>
=>
loading...