Regional

जाने क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस मुस्कुराते बच्चे की तस्वीर

हैदराबाद। इन दिनों सोशल मीडिया एक मुस्कुराते बच्चे की तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें एक पुलिस अधिकारी ने उसे अपनी गोद में उठाया हुआ है। यह बच्चा अपनी मां के साथ सड़क पर सो रहा था उसे किडनैप कर लिया गया था, लेकिन नामपल्ली पुलिस ने बच्चे को 15 घंटे के अंदर ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया।

बच्चे की मां ने बताया कि वह भीख मांगकर जीवन यापन करती है और फुटपाथ पर सोती है। रोज़ की तरह ही वह अपने बच्चे को लेकर फुटपाथ पर ही सोई हुई थी। सुबह जब वह उठी तो बच्चा वहां से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चल तो उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद यूसुफ नाम के दो व्यक्ति जो बच्चे का अपहरण कर चुके थे और उसे बेचने की योजना बना रहे थे, उन्हें थुली से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे बच्चे को रहमान नगर के रहने वाले अपने एक दोस्त मोहम्मद गौस से बेचने की योजना बना रहे थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH