National

मप्र में हल्की बदली छाई

भोपाल, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह छाए बादलों ने गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

राज्य में मंगलवार को आसमान पर सुबह बादलों का डेरा रहने से गर्मी का असर कम रहा, मगर उमस बरकरार रही। वहीं, बीच-बीच में चल रही हवाओं ने मौसम को खुशगवार बना दिया। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे गर्मी का असर कम हुआ। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल, रीवा, शहडोल संभागों के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, इंदौर का 22.6 डिग्री, ग्वालियर का 21.5 डिग्री और जबलपुर का 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री, इंदौर का 33 डिग्री, ग्वालियर का 37.6 डिग्री और जबलपुर का 32.1 डिग्री सेल्सियस किया था।

=>
=>
loading...