NationalTop News

भारत घूमने आया रूसी पर्यटक मंदिर के बाहर मांग रहा था भीख, सुषमा ने की मदद

नई दिल्ली। भारत आए एक रूसी पर्यटक के पास पैसा खत्म हो गया तो उसे भीख मांगने को मजबूर होना पड़ा। मीडिया रिपोर्टों को संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस रूसी पर्यटक को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है।

रूसी नागरिक इवनगेलीन चेन्नई में एक मंदिर के बाहर भीख मांग रहा था। वजह यह थी कि उसके एटीएम का पिन लॉक हो गया था और सारे पैसे खत्म हो गए। इसके बाद पैसों के लिए रूसी टूरिस्ट तमिलनाडु के कांचीपुरम में कुमारकोट्टम श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के सामने अपनी कैप को सामने रख कर भीख मांगने लगा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जांच में पाया कि इवेंजलिन के सभी यात्रा दस्तावेज सही थे। उसका वीजा भी अगले महीने तक वैध है। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘इवनगेलीन, आपका देश रूस हमारा मित्र है। चेन्नई में मेरे अधिकारी आपकी हर संभव मदद करेंगे।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH