Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 90 अंक नीचे

मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90.42 अंकों की गिरावट के साथ 31,833.99 पर और निफ्टी 32.15 अंकों की गिरावट के साथ 9,984.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.58 अंकों की तेजी के साथ 31,975.59 पर खुला और 90.42 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 31,833.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,098.46 के ऊपरी और 31,769.40 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (5.04 फीसदी), टीसीएस (1.66 फीसदी), विप्रो (1.47 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.30 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में – टाटा मोटर्स (2.02 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.97 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.47 फीसदी), ल्यूपिन (1.42 फीसदी) और टाटा स्टील (1.40 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 131.09 अंकों की गिरावट के साथ 15,804.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 181.74 अंकों की गिरावट के साथ 16,710.76 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.65 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,042.60 पर खुला और 32.15 अंकों या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 9,984.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,067.25 के ऊपरी और 9,955.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 5 सेक्टरों में तेजी रही। इनमें दूरसंचार (2.83 फीसदी), तेल और गैस (1.11 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी), ऊर्जा (0.37 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.30 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में – रियल्टी (2.01 फीसदी), धातु (1.43 फीसदी), औद्योगिक (1.08 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.03 फीसदी) और बैंकिंग (0.97 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 918 शेयरों में तेजी और 1,840 में गिरावट रही, जबकि 92 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

=>
=>
loading...