Uncategorized

समुद्र में दिखी दुर्लभ सफेद व्हेल

वेलिंग्टन। उत्तरी व दक्षिणी द्वीपों के बीच कुक स्ट्रेट में देखे गए दुर्लभ बर्फीले कुबड़े की मिगालू (सफेद व्हेल) होने की पुष्टि की गई है। डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन (डीओसी) के अधिकारियों ने गुरुवार कहा कि बर्फ की चट्टान जैसी प्रतीत होने वाली सफेद रंग की मिगालू 1991 के बाद से अब तक लगभग हर साल पूर्वी ऑस्ट्रेलिया से दूर समुद्र में देखी गई है। यह पिछले साल पांच जुलाई को भी देखी गई थी। अमेरिका की ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी ने मिगालू की त्वचा के नमूने लिए थे और इनका डीएनए विश्लेषण मिगालू के आनुवंशिक प्रोफाइल से मैच कर गया है।

डीओसी संचालित कुक स्टेट व्हेल सर्वे के प्रमुख नाडिन बॉट ने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के कुक स्ट्रेट जलक्षेत्र और ऑस्ट्रेलिया के जलक्षेत्र के बाहर मिगालू पहली बार देखी गई। उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड के जलक्षेत्र में मिगालू का होना हमारे कुक स्ट्रेट अनुसंधान के उन निष्कर्षो का समर्थन करता है कि पूर्वी ऑस्ट्रेलिया से दूर समुद्र में दिखी कूबड़ वाली सफेद व्हेल हमारे जलक्षेत्र से भी गुजरी और हमने जितनी सोची, शायद उससे कहीं ज्यादा गुजरी थीं।”

=>
=>
loading...