National

बंगाल में पिछले 7-8 महीनों में डेंगू से 24 की मौत

कोलकाता, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में पिछले 7-8 महीनों में डेंगू से करीब 24 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, पिछले 7-8 महीनों में पश्चिम बंगाल में डेंगू से करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 14 की मौत हाल के महीनों में हुई है..कुछ सत्यापित नहीं हैं.. जिसके कारण मरने वालों की संख्या 24 होगी। लेकिन हम मानते है कि एक व्यक्ति की मौत भी बुरी है।

स्थिति का पता लगाने के लिए राज्य सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्य, नगरपालिका और अन्य मामले, पंचायत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।

बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यालय नगर निगमों को अपने परिसर को साफ करने की अनुमति नहीं देती हैं और न ही वह खुद क्षेत्र को साफ करते हैं।

उन्होंने कहा, मैं सबसे अपील करूंगी कि वह निगमों को परिसर की सफाई करने की अनुमति दें। चाहे वह बीएसएफ, सीआईएसएफ, नागरिक उड्डयन या रेलवे हों।

उन्होंने रोगियों को गुमराह करने और उनके बीच आतंक पैदा करने के कुछ निजी प्रयोगशालाओं पर भी आरोप लगाए।

=>
=>
loading...