Business

आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी 24-25 अक्टूबर को हड़ताल पर

चेन्नई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) का कहना है कि आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी लंबे समय से लंबित पड़े वेतन संशोधन की मांग को लेकर लगातार दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल 24 से 25 अक्टूबर तक रहेगी।

आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों का एक नवंबर 2012 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच की अवधि के वेतन में संशोधन अन्य सभी बैंकों के निपटारे के अनुरूप लंबित है।

अन्य बैंकों के मामले में मई 2015 में न सिर्फ वेतन संशोधन हुआ, बल्कि एक नवंबर 2017 से वेतन में होने वाले अगले संशोधन पर भी चर्चा जारी है।

एआईबीईए ने जारी बयान में कहा, लेकिन यह बहुत निंदनीय और अफसोसजनक है कि आईडीबीआई का प्रबंधन इस मुद्दे पर देरी कर रहा है।

एआईबीईए के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक की उसकी इकाईयों – अखिल भारतीय आईडीबीआई अधिकारी संघ और अखिल भारतीय आईडीबीआई कर्मचारी संघ ने अक्टूबर में दो दिनों के लिए हड़ताल करने का फैसला किया है।

=>
=>
loading...