National

सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिग अस्पतालों के नए प्रमुख नियुक्त

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने प्रमुख केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ स्तर की नियुक्तियों की घोषणा की है, जिसमें सफदरगंज और राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के लिए नए चिकित्सा अधीक्षकों की नियुक्ति भी शामिल है।

मुंबई स्थित अखिल भारतीय शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास संस्थान (एआईआईपीएमआर) में शारीरिक चिकित्सा व पुनर्वास कंसल्टैंट राजेंद्र शर्मा को सफदरगंज अस्पताल का नया चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

शर्मा ए.के. राय की जगह लेंगे, जिन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कान, नाक, व गला (ईएनटी) कंसल्टैंट के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

एआईआईपीएमआर के कंसल्टैंट अनिल कुमार गौर को संस्थान के निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है।

आईएएनएस के पास नियुक्ति आदेश पत्र है, जिसके मुताबिक, राम मनोहर लोहिया में प्लास्टिक सर्जरी के कंसल्टैंट वी.के. तिवारी को पदोन्नत कर शीर्ष अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।

तिवारी ने ए.के. गडपायले की जगह ली है, जिन्हें स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।

लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज के ओप्थैलमोलॉजी के निदेशक एवं प्रोफेसर रवि गर्ग को पदोन्नत कर संस्थान का निदेशक बना दिया गया है। उन्होंने जगदीश चंद्र की जगह ली है, जिन्हें उसी अस्पताल में बाल रोग का निदेशक प्रोफेसर बनाया गया है।

दिल्ली सरकार के साथ काम कर चुकीं नंदिनी शर्मा को ‘ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ’ (कोलकाता) का निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने आर.एन. चौधरी की जगह ली है, जिन्हें उसी संस्थान में सार्वजनिक स्वास्थ्य का निदेशक प्रोफेसर बनाया गया है।

=>
=>
loading...