National

बिहार : भारत-नेपाल सीमा से 8 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नकरदेई थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के पास से गुरुवार देर रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक युवक को करीब आठ किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसबी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, भारत-नेपाल सीमा के नकरदेई के समीप रात में एसएसबी की एक टीम तलाशी अभियान चला रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक नेपाल से भारत में प्रवेश किया।

उन्होंने बताया, वाहन तलाशी अभियान के दौरान बाइक की डिक्की से 8.200 किलोग्राम चरस बरामद किया गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चरस आठ अलग-अलग पैंकेटों में रखी हुई थी।

गिरफ्तार युवक की पहचान नकरदेई थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी जय किशोर यादव के रूप में की गई है। युवक की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है।

=>
=>
loading...