National

मप्र : किसानों को अर्धनग्न करने वाले थानेदार को हटाया

भोपाल/टीकमगढ़ 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में किसानों को देहात थाने के लॉकअप में अर्धनग्न किए जाने की जांच में पुष्टि हो गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने देहात थाने के प्रभारी का जिले से बाहर तबादला करने और थाने के सभी कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के गृहमंत्री सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसके आधार पर थाना प्रभारी को जिले से बाहर भेजने, समस्त कर्मचारी को लाइन हाजिर और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट की विवेचना की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों टीकमगढ़ जिले के किसानों ने कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था। शाम के समय किसान जब टैक्टर-ट्रॉली से घरों को लौट रहे थे, तभी देहात पुलिस ने उन्हें रोककर थाने में बंद किया और बाद में थाने में उनके कपड़े उतरवाए गए। सभी किसान सिर्फ निक्कर में कई घंटों तक हवालात में रहे। इस मामले के तूल पकड़ने पर गृहमंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे।

=>
=>
loading...