International

दक्षिण कोरिया, अमेरिका के नौसैनिक संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगे

सियोल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया और अमेरिका की नौसेनाएं अगले सप्ताह कोरियाई प्रायद्वीप में संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगी। समाचार एजेंसी ‘योनहप’ के अनुसार, इन दोनों पक्षों की 16 से 26 अक्टूबर के बीच पूर्वी सागर और पीला सागर में मैरीटाइम काउंटर स्पेशल ऑपरेशंस एक्सरसाइज (एमसीएसओएफईएक्स) करने की योजना है।

एक बयान के अनुसार, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य (अमेरिका के) 7वें बेड़े के संचालन क्षेत्र में संचार और साझेदारी को बढ़ावा देना है।

इस अभ्यास में भाग लेने वाली अमेरिकी नौसेना इकाइयों में यूएसएस रोनाल्ड रीगन (सीवीएन-76) और दो अरली बर्क-श्रेणी के विध्वंसक, यूएसएस स्टेथेम और यूएसएस मस्टिन शामिल हैं।

=>
=>
loading...