International

सिडनी जाने वाली एतिहाद के विमान की अपात लैंडिंग

कैनबरा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अबू धाबी से सिडनी के लिए उड़ान भरने वाली एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट में बोर्ड पर स्मोक अलार्म की सूचना के बाद शनिवार को पायलट द्वारा ऑस्ट्रेलियाई शहर एडिलेड में फ्लाइट की अपात लैंडिंग करनी पड़ी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बोईंग 777 हवाईजहाज 349 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा था, जब पायलट ने सुबह पांच बजे एडिलेड में लैंडिंग का निर्णय लिया।

इसके बारे में जानकारी देते हुए एतिहाद एयरवेज के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि स्मोक अलार्म की चेतावनी के बाद यह निर्णय यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि एतिहाद एयरवेज की उड़ान ईवाई450 को एक बार फिर उड़ान भरने से पहले सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

यात्रियों को बताया गया है कि सिडनी जाने के लिए घरेलू विमानों में व्यवस्था की जा रही है।

=>
=>
loading...