National

कलाम के नाम पर मुंबई में स्कूल का नामकरण

मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| घाटकोपर स्थित एनएमडब्ल्यूएस संचालित स्कूल का नाम रविवार को बदलकर एसआईईएस डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल हाईस्कूल रख दिया गया।

यह नामकरण 87 विद्यार्थियों की उपस्थिति में हुआ, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति का रविवार को 87वां जन्मदिन था।

नॉर्द मुंबई वेलफेयर सोसायटी (एनएमडब्ल्यूएस) द्वारा संचालित इस स्कूल में 3,250 विद्यार्थी हैं। इस स्कूल का साउथ इंडियन एजुकेशनल सोसायटी (एसआईईएस), माटुंगा के साथ विलय कर दिया गया है। एसआईईएस मुंबई में कई शैक्षिक संस्थानों का संचालन करती है, जिनमें 25,000 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं।

समारोह में उपस्थित 87 विद्यार्थियों ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर कलाम की एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।

बाद में एसआईईएस के अध्यक्ष वी. शंकर ने स्कूल के बदले हुए नाम की पट्टिका का अनावरण किया और ‘इंडिया एट 70’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

कलाम एसआईईएस के प्रधान संरक्षक थे और उन्हें एसआईईएस लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवार्ड भी मिल चुका था।

शंकर ने कहा, उनके सम्मान और याद में और युवा मन को जाग्रत करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमने नव अधिग्रहित एनएमडब्ल्यूएस स्कूल का नामकरण उनके नाम पर करने का निर्णय लिया।

=>
=>
loading...