International

तुर्की: स्वाइन फ्लू से अबतक हुई 57 की मौत

08-1423390506-swineअंकारा । हालही में फिर से ख़बरों में आया स्वाइन फ्लू। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री मेहमेत मोएजिनोग्लू ने गुरुवार को कहा कि शीतऋतु की शुरुआत से अब तक स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 57 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में एक बैठक में कहा कि इस फ्लू की चपेट में आए लोगों में से छह लोग लंबे समय से बीमार थे। इनमें एक गर्भवती भी थी, जबकि अन्य को कोई परेशानी नहीं थी।

मोएजिनोग्लू ने कहा कि इस वायरस का असर कम हो रहा है। लिए गए 480 नमूनों में से कुल 280 नमूनों में ही एच1एन1 की पुष्टि हो पाई है। मंत्री ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार पूरे अमेरिका में महामारी की तरह फैल रहा जीका वायरस इस समय न ही खतरा है और न ही तुर्की को इससे कोई डर है।तुर्की में पिछले साल सर्दियों में स्वाइन फ्लू से करीब 30 लोगों की मौत हुई थी। मेक्सिको में 2009 में एच1एन1 के प्रभाव का पता चला था, जो बाद में एक महामारी बन गया।

=>
=>
loading...