Sports

काका को टीम में वापस चाहता है साओ पाउलो

रियो डी जनेरियो, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्राजील के फुटबाल क्लब साओ पाउलो अपनी टीम में एसी मिलान के पूर्व खिलाड़ी काका को शामिल करना चाहता है। क्लब के अध्यक्ष के अनुसार, अगले सीजन में काका को टीम में शामिल करने के लिए साओ पाउलो क्लब हर भरसक प्रयास करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, काका का अमेरिकी मेजर लीग क्लब ओरलेंडो सिटी के साथ किया गया तीन साल का करार समाप्त हो गया है।

रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी काका (35) ने कहा कि उनकी अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है और उन्होंने साओ पाउलो में वापसी में रुचि दिखाई है।

साओ पाउलो के अध्यक्ष कार्लोस बारोस ने संवाददाताओं से कहा, अभी तक किसी बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ऐसा होना संभव है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साओ पाउलो के इतिहास में योगदान दिया है और अगर वह टीम में वापसी करना चाहते हैं, तो इसके लिए हम हर भरसक प्रयास करेंगे।

ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए अब 99 मैच खेलने वाले काका 2002 में विश्व कप जीतने वाली ब्राजीलियाई टीम का हिस्सा थे और उन्हें 2007 में फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

=>
=>
loading...