National

धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीदारी, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

नई दिल्ली। आज खरीददारी और दीपदान का पर्व धनतेरस है। कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतरेस का पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि आती हैं और इसी दिन से 5 दिनों तक दीपावली का पर्व भी आरम्भ हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि धनतेरस पर राशि अनुसार क्या खरीदारी करनी चाहिए और क्या नहीं। अगर आप आज के दिन सही खरीददारी करेंगे तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।

क्या खरीदें और क्या नहीं..

मेष राशि…
– सोना, चांदी, बर्तन, गहने, हीरा
– इलेक्ट्रॉनिक सामान और कपड़े खरीदने से लाभ मिलेगा
– मेष राशि वाले धनतेरस पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शाम के समय अपने मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाकर उसमें 2 काली गुंजा डालें
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की पूर्व दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– मेष राशि वालों को दीपावली के दिन दूध, गंगाजल और मसूर की दाल मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन शुक्र यंत्र और शनि यंत्र की भी स्थापना करके पूजा करें
– सफेद कपड़े पर चंदन का लेप लगाकर अपनी तिजोरी में रखें

वृषभ राशि…
– सोना, चांदी, पीतल, कांसा, हीरा, कंप्यूटर बर्तन, केसर, चंदन, कपड़े खरीदें, लेकिन गाड़ी, तेल, चमड़े का सामान, लकड़ी का फर्नीचर बिल्कुल ना खरीदें
– शाम को पीपल के 5 पत्तों पर पीला चंदन लगाकर नदी में प्रवाहित करें इससे बचत होगी और फिजूलखर्च रुकेगा
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की दक्षिण दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– वृषभ राशि वालों को दीपावली के दिन दूध में अक्षत डालकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– दीपावली के दिन अपने घर में एकांत जगह पर देसी घी का दीपक 2 रूई की बत्तियां डालकर जलाएं

मिथुन राशि…
– प्रॉपर्टी, पुखराज, सोना, चांदी खरीदें, लेकिन किसी को उधार नहीं देना चाहिए
– मिथुन राशि वाले धनतेरस पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बरगद के 5 पत्तों को लाल चंदन से रंगकर लाल कपड़े में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर घर में रखें
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की पश्चिम दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– मिथुन राशि वालों को दीपावली के दिन दूध में शक्कर और मूंग की दाल मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– दीपावली के दिन मिथुन राशि वालों को अपने घर में चांदी का श्रीयंत्र जरूर लाना चाहिए
– दीपावली के दिन एक जटा वाले नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें
– धन लाभ होगा, कोई इच्छा भी पूरी होगी और परिवार में सुख-शांति रहेगी

कर्क राशि…
– चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गाड़ी, बर्तन, फर्नीचर जरूर खरीदें, लेकिन लोहे से बनी कोई भी चीज खरीदने से बचें
– मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आज धनतेरस पर कर्क राशि वाले शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– कर्क राशि वालों को दीपावली के दिन दूध में चीनी और अक्षत मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन सूर्य यंत्र और शुक्र यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– दीपावली के दिन विष्णु मंदिर में एक पीला त्रिकोण आकार का झंडा चढ़ाएं। आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति अच्छी होगी

सिंह राशि…
– आज सिंह राशि वाले धनतेरस पर अपने नाम से कोई भी चीज ना खरीदें
– शनि की ढैय्या होने से सोना, लोहा और शेयर में निवेश ना करें
– तांबे के बर्तन, कपड़े या बच्चों के लिए कोई चीज खरीदें
– सिंह राशि वाले लोग इस बार धनतेरस पर कारोबार में हो रहे नुकसान से बचने और दरिद्रता को रोकने के लिए गाय को चारा खिलाएं
नरक चतुर्दशी पर अपने घर की पूर्व दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– सिंह राशि वालों को दीपावली के दिन दूध में चने की दाल और कमल के फूल की पंखुड़ियां मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन बुध यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– आज से दीपावली तक हर दिन अपने मुख्य द्वार के पास ज्यादा घी डालकर दीपक जलाएं

कन्या राशि…
– आज धनतेरस पर कन्या राशि वालों पर गजकेसरी योग बनने से इनको सोना, प्रॉपर्टी, हीरा, चांदी इलेक्ट्रॉनिक सामान, गाड़ी, फर्नीचर खरीदने से लाभ होगा, लेकिन काले रंग की चीजें या कपड़े कन्या राशि वालों को भूलकर भी नहीं खरीदने चाहिए
– कन्या राशि वाले इस बार धनतेरस पर आर्थिक स्थिरता के लिए मां लक्ष्मी के मंदिर में 2 कमलगट्टे की माला चढ़ाएं
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की दक्षिण दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– कन्या राशि वालों को दीपावली पर दूध में शक्कर और मूंग की दाल मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन चंद्र यंत्र और शुक्र यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– दीपावली के दिन लाल कपड़े में श्रीफल लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें आर्थिक संकट दूर होगा और धन लाभ होगा

तुला राशि…
– आज धनतेरस पर तुला राशि वालों को निवेश करने से बहुत लाभ होगा
– सोना, तांबा, कांसा, गाड़ी, चांदी का सामान खरीदने से लाभ होगा
– धनतेरस पर तुला राशि वालों को लोहे का कोई भी सामान खरीदने से बचना चाहिए
– तुला राशि वाले आज धनतेरस पर कर्ज से मुक्ति के लिए मां लक्ष्मी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की पश्चिम दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– तुला राशि वालों को दीपावली पर दूध में अक्षत डालकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन सूर्य यंत्र और मंगल यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के चरणों में कमल गट्टे की माला अर्पित करें रोग, दुख और दरिद्रता दूर होगी और भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी

वृश्चिक राशि…
– वृश्चिक राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है ऐसे में आज धनतेरस पर इनको अपने नाम से कुछ भी खरीदने से बचना चाहिए
– लोहे का सामना और सोना बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए
– परिवार में किसी के नाम से चांदी, बर्तन, पीतल, कपड़े फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से लाभ होगा
– वृश्चिक राशि वाले इस बार धनतेरस पर घाटे से उबरने के लिए श्मशान में लगे नल या कुएं का जल लाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– वृश्चिक राशि वालों को दीपावली पर दूध, गंगाजल और मसूर की दाल मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन गुरु यंत्र और बुध यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– दीपावली के दिन किसी भी मंदिर में केले के दो पेड़ लगाकर उनको सींचें

धनु राशि…
– आज धनु राशि वालों को प्रॉपर्टी और कीमती धातुएं खरीदने से लाभ मिलेगा
– सोना, हीरा और कीमती रत्न खरीदना भी शुभ होगा
– धनु राशि वाले आज धनतेरस पर गूलर के 11 पत्तों को कलावे से बांधकर बरगद के पेड़ पर बांध दें, धन लाभ होगा
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की पूर्व दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– धनु राशि वालों को दीपावली पर दूध में पीले रंग के फूल मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन शनि यंत्र और शुक्र यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– दीपावली के दिन पीपल के पत्ते पर लक्ष्मी मंत्र लिखकर अपनी तिजोरी में रखें

मकर राशि…
– कपड़े, सोना, गाड़ी, किताबें, कीमती रत्न, चांदी के बर्तन खरीदने से बहुत लाभ होगा, लेकिन मकर राशि वालों को इलेक्ट्रॉनिक सामान और प्रॉपर्टी में निवेश नहीं करना चाहिए
– मकर राशि वाले इस बार धनतेरस पर अपनी आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए आक की रई और सरसों का तेल दीपक में डालकर जलाएं
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की दक्षिण दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– मकर राशि वालों को दीपावली पर दूध में नीले फूल और उड़द की दाल मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन शनि यंत्र और मंगल यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– शनि यंत्र को घर की पश्चिम दिशा में नीले कपड़े में लपेटकर रखें
– दीपावली के दिन लाल कपड़े में नारियल लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें मां लक्ष्मी का घर में स्थायी वास हो जाएगा

कुंभ राशि…
– आज धनतेरस पर कुंभ राशि वालों को निवेश जरूर करना चाहिए
– प्रॉपर्टी, वाहन, किताबें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर खरीदना शुभ होगा, लेकिन सोना या कोई कीमती रत्न ना खरीदें
– कुंभ राशि वाले स्थायी सुख-समृद्धि के लिए धनतेरस पर अपने परिवार के साथ लक्ष्मी-गणेश और कुबेर जी का पूजन करें
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की पश्चिम दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– कुंभ राशि वालों को दीपावली पर दूध में नीले फूल और उड़द की दाल मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन गुरु यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– दीपावली की रात नारियर के खोपर में देसी घी भरकर उसमें दीपक जलाएं मां लक्ष्मी का घर में स्थायी वास हो जाएगा

मीन राशि…
– मीन राशि वाले आज धनतेरस पर सोने के आभूषण, चांदी के बर्तन, प्रॉपर्टी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जरूर खरीदें, लेकिन शेयर में निवेश करने और किसी को भी पैसे उधार देने से बचें
– मीन राशि वाले इस बार धनतेरस पर अपने कारोबार में मुनाफे के लिए केले के दो पौधे लगाएं और हमेशा उनकी देखभाल करने का संकल्प लें
– नरक चतुर्दशी पर अपने घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं
– मीन राशि वालों को दीपावली पर दूध में पीले रंग के फूल मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करना चाहिए
– श्रीयंत्र के अलावा दीपावली के दिन शनि यंत्र और मंगल यंत्र की स्थापना करके पूजा करें
– दीपावली के दिन 11 हल्दी की गांठ पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें
– मां लक्ष्मी के मंदिर में अगरबत्ती का दान करें, कारोबार और नौकरी में उन्नति मिलेगी

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH