Business

एक्सिस बैंक का मुनाफा 36 फीसदी बढ़ा

मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष (2017-18) की दूसरी तिमाही में प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक के मुनाफे में 36 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। एक्सिस बैंक के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढ़कर 432 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की समान तिमाही में 319 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय में 1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 4,540 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,514 करोड़ रुपये थी।

बैंक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की ब्याज आय में 3.45 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, साल-दर-साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ब्याज आय में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 9,156 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान यह 9,031 करोड़ रुपये थी।

=>
=>
loading...