Sports

बाल भवन ने जीता 7वां बुधराम राजपूत स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| डेयरडेविल बाल भवन ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवें बुधराम राजपूत स्मृति व-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। बाल भवन ने खिताबी मुकाबले में स्पोर्टिग क्रिकेट क्लब को मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्टिग अंकित चौहान (7/4) और सुमित छिक्कारा (25/3) के गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई और 34.2 ओवरों में 128 रनों पर ही सिमट गई। इस पारी में स्पोर्टिग के लिए सर्वेश रोहिल्ला ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाल भवन की टीम ने निखिल तँवर (47) और यश ढुल (35) की मदद से 23 ओवर मे सात वकेट रहते खिताब को अपने नाम कर सात साल के सूखे को समाप्त किया।

इसमें अंकित चौहान ‘वार स्पोटर्स मैन ऑफ द मैच’ और सर्वेश रोहिल्ला ‘खेलो दिल से कंपीटीटर ऑफ द मैच’ चुने गए। इसके अलावा, यश ढुल (सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 237 रन), भुवन रोहिल्ला (सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज), अर्पित राणा (सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर), सागर शर्मा (सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक) और रजत खंडेलवाल (टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) चुने गए।

टूर्नामेंट के प्रमुख व संचालक अश्विनी कुमार (प्रमुख वार स्पोटर्स व अंपायर डी.डी.सी.ए) द्वारा स्पोर्टिग क्रिकेट क्लब को 31,000 रूपये और बाल भवन को 51,000 रूपये की इनामी राशि प्रदान की गई।

विजेता और उप-विजेता टीम के कोच अपने खिलाड़ियो के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए व टूर्नामेंट के संचालन की प्रशंसा करते हुए इसे उच्च स्तरीय बताते हुए निरंतर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।

=>
=>
loading...