InternationalTop News

पाकिस्तान में बम विस्फोट, 7 पुलिसकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के क्वेटा में बुधवार को हुए बम विस्फोट में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 22 पुलिसकर्मी घायल हो गए। डॉन की खबर के मुताबिक, घटना क्वेटा-सिब्बी रोड पर सारब मिल इलाके की है।

सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया कि सड़क किनारे बम विस्फोट तब हुआ जब 35 पुलिसकर्मियों को ले जा रहा एक पुलिस वाहन उस इलाके से गुजर रहा था।

क्वेटा के सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने सात मौतों की पुष्टि कर दी है।

बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है। बलूचिस्तान इस लड़ाई में सबसे आगे खड़ा होगा और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक इस क्षेत्र में आतंकवादियों का नामोनिशान नहीं मिट जाता।

उन्होंने कहा, ये कायराना हमले हमारे सुरक्षा बलों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने से नहीं रोक सकते।

=>
=>
loading...