Sports

ओलंपिक ऊंची कूद एथलीट रूथ बिटिया ने लिया संन्यास

मेड्रिड, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के लिए 2016 रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली ऊंची कूद चैंपियन रूथ बिटिया ने बुधवार को अपने संन्यास की घोषणा की। तीन बार की यूरोपियन चैंपियन 38 वर्षीय रूथ पहली बार 1998 में चर्चा में आई जब उन्होंने 1.98 मीटर का नया स्पेनिश रिकार्ड बनाया। उन्होंने 2007 में सैन सेबेस्टियन में हुई प्रतियोगिता में अपने रिकार्ड को बेहतर करके 2.02 मीटर किया।

वह आखिरी बार 2017 विश्व चैंपियनशिप में दिखी थी, जहां वह फाइनल से बाहर होने वाली पहली खिलाड़ी थीं। कंधे की चोट और वापसी के कई प्रयास करने के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।

बिटिया ने कहा कि अब वह राजनीति पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी जहां वह पीपुल्स पार्टी के लिए कैंटबरी क्षेत्रीय विधानसभा की सदस्य हैं और एक खेल मनोचिकित्सक बनने के लिए अध्ययन भी करेंगी।

=>
=>
loading...