Sports

अर्जेंटीना ने हिग्वेन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया: बेतिस्तुता

रियो डी जनेरियो, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर गेब्रियल बेतिस्तुता ने राष्ट्रीय टीम के कोच जार्ज संपाओली से आग्रह किया है कि वह अगल साल होने वाले विश्व कप से पहले स्ट्राइकर गोंजालो हिग्वेन को टीम में वापस ले आएं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इटली के शीर्ष लीग में जुवेंतस के लिए शानदार प्रदर्शन करने बाद भी वह संपाओली के कार्यकाल में नहीं खेले हैं। जार्ज को 1 जून को अर्जेटीना का कोच बनाय गया था।

बेतिस्तुता ने रेडियो ला रेड से बुधवार को कहा, हिग्वेन के साथ गलत व्यवहार किया गया। उन्हें गलत समझा गया क्योंकि वह ऐसे समय फेल हुए जब हमें उम्मीद थी की वह नहीं होंगे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं की उन्हें खेलना नहीं आता। वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक है और इटली में वह एक आदर्श हैं।

हिग्वेन ने अर्जेंटीना के लिए अबतक 68 मैंचों में 31 गोल दागे हैं।

=>
=>
loading...