Sports

किपसांग न्यूयार्क मैराथन के लिए तैयार

नैरोबी, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| केन्या के एथलीट विल्सन किपसांग ने पुष्टि की है कि वह पांच नवम्बर को न्यूयॉर्क मैराथन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। न्यूयार्क मैराथन का आयोजन पांच नवम्बर को होना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किपसांग ने कहा कि वह अभी अच्छी फार्म में हैं और न्यूयॉर्क मैराथन के लिए तैयार भी हैं।

न्यूयॉर्क मैराथन में हालांकि, किपसांग के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी आसान नहीं होगी। इस मैराथन में उनके खिलाफ उनके हमवतन और विश्व हॉफ मैराथन चैम्पियन जियोफ्रे कामवोरोर और लुकास रोटिच भी होंगे।

किपसांग ने कहा, मैं इस बात की पुष्टि कर काफी खुश हूं कि मैं कुछ सप्ताहों में न्यूयॉर्क मैराथन में दौड़ूंगा।

न्यूयॉर्क मैराथन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले एथलीट को 100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी और इसके साथ ही 25,000 डॉलर का बोनस भी दिया जाएगा।

बर्लिन मैराथन में किपसांग का लक्ष्य विश्व रिकॉर्ड कायम करने का था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। हालांकि, वह अभी शुक्रगुजार हैं कि उन्हें न्यूयॉर्क मैराथन में अपने इस लक्ष्य को पूरा करने का मौका मिला है।

=>
=>
loading...