National

तकनीकी खराबी से मेट्रो की सेवा बाधित

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| तकनीकी खराबी के कारण शनिवार को दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन रूट पर मेट्रो सेवा करीब एक घंटे तक बाधित रही। राजीव चौक और रामकृष्ण आश्रम स्टेशन के पास ट्रेन के पेंटोग्राफ का ओवरहेड उपकरण में खराबी आने से इस रूट पर सेवा बाधित हुई।

इस व्यवधान से ‘भाई दूज’ का उत्सव मनाने के लिए अपने गंतव्य जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, राजीव चौक और आर. के. आश्रम के बीच डॉउन लाइन (द्वारका से नोएडा जाने वाली) में करीब नौ बजकर 20 मिनट पर ट्रेन का पेंटोग्राफ ओवरहेड उपकरण (ओएचई) में उलझ गया। इसके बाद ओएचई टीम को सेवा बहाल करने के काम पर लगाया गया और ट्रेन सेवा दस बजकर पांच मिनट पर दोबारा शुरू हुई।

मेट्रो में फंसे यात्रियों को आपातकाल द्वार से बाहर निकाला गया। इस बीच राजीव चौक मैट्रो स्टेशन पर घंटों तक भारी भीड़ जमा हो गई।

=>
=>
loading...