National

शिवपुरी में दूषित खीर खाने से 2 की मौत, 6 बीमार

शिवपुरी, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दूषित खीर खाने से शनिवार को दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं छह का अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंकुआ में शुक्रवार की रात पप्पू आदिवासी के घर खीर बनी थी और जब बच्चों ने इस खीर को खाया तो उन्हें उल्टी होने लगी।

यही नहीं, परिवार के अन्य सदस्यों की भी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सुंदर, रोशन व पप्पू आदिवासी व उसके अन्य परिजनों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

बताया गया है कि शनिवार को उपचार के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में ही दो बच्चों सुंदर व रोशन की मौत हो गई, जबकि पप्पू व उसके अन्य परिजनों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

थाना प्रभारी रामेंद्रसिंह ने रविवार को बताया कि दोनों मृत बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया, जबकि अन्य परिजनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. एस. गुर्जर के अनुसार, खीर के नमूने ले लिए गए हैं और उसे जांच के लिए भेजा गया है।

=>
=>
loading...