Entertainment

‘रिबॉन’ के लिए नैपी बदलना सीख रहीं कल्कि

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| आने वाली फिल्म ‘रिबॉन’ में नवजात बच्चे की मां की भूमिका निभाने को तैयार अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए बच्चे की देखभाल करना, नैपी बदलना भी सीख रही हैं।

कल्कि ने कहा कि चूंकि वह पहली बार मां की भूमिका निभा रही हैं, इसलिए इसकी तैयारी करना उनके लिए काफी रोमांचक था। खासतौर पर एक मासूम बच्ची के साथ समय बिताना, नवजात बच्ची फिल्म में उनकी सह-कलाकार हैं।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, मैंने गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के बारे में जानने के लिए कई किताबें पढ़ीं, क्योंकि ऐसे समय में एक महिला को कई हार्मोनल परिवर्तनों से गुजरना पड़ता है।

उन्होंने कहा, राखी (फिल्म निर्देशक) मित्र हैं और वह नई-नई मां बनी हैं, इसलिए मैंने उनके साथ वक्त बिताया और नैपी बदलना, बच्चों की तेल से मालिश करना और बहुत कुछ सीखा।

‘रिबॉन’ की कहानी एक युवा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कल्कि एक ऐसी युवती की भूमिका में हैं, जो अकेले ही चार वर्षो तक अपनी बच्ची को संभालती है।

यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें सुमित व्यास भी प्रमुख भूमिका में हैं।

=>
=>
loading...