Sports

हॉकी : सुल्तान जोहोर कप में पहला मैच जीती भारतीय जूनियर पुरुष टीम

जोहोर बाहरु (मलेशिया), 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| दलप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में जीत हासिल कर सातवें सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया।

भारतीय टीम ने तमान दाया हॉकी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में जापान को 3-2 से मात दी।

भारत ने पहले हाफ की शुरुआत अच्छी की। 11वें मिनट में ही दलप्रीत के गोल ने टीम का खाता खोला। पहले क्वार्टर का समापन भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त के साथ किया।

दूसरे हाफ में क्योहेई ओगावा ने 23वें मिनट में गोल कर जापान का खाता खोलने के साथ ही स्कोर 1-1 से बराबर किया। तीसरे क्वाटर्र में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई।

ओगावा ने जहां एक बार फिर मौका पाकर 31वें मिनट में गोल कर जापान को बढ़त दी, वहीं 41वें मिनट में सुखजीत सिंह ने भारत के लिए गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल कर जीत हासिल करने की कोशिश कर रहीं थी। कड़े संघर्ष के बाद 53वें मिनट में दलप्रीत ने गोल किया और भारतीय टीम को 3-2 की बढ़त दी।

अपने अच्छे डिफेंस से जापान को तीसरा गोल करने का मौका न देते हुए भारत ने 3-2 से जीत हासिल कर ली।

सुल्तान जोहोर कप के टूर्नामेंट में सोमवार को भारतीय टीम का सामना मलेशिया से होगा।

=>
=>
loading...