Sports

बीएसएफ हाफ मैराथन में कालीदास, सूर्या भारतीय विजेता

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा अपने शहीदों की याद में रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित बीएसएफ हाफ मैराथन में कालीदास हिरावे ने पुरुष वर्ग में और एल. सूर्या ने महिला वर्ग में भारतीय विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया।

कालीदास ने 63 मिनट और 27 सेकेंड का समय लेकर भारतीय विजेता होने का गौरव हासिल किया। कालीदास का प्रदर्शन शानदार रहा और वह ओवरऑल धावकों में भी दूसरे स्थान पर रहे। ओवरऑल स्पर्धा में साइमन किपरुगत किरूई ने 63.14 मिनट का समय लेकर खिताब जीता।

महिला वर्ग में पास्कलिया चेपकोगई ने एक घंटे 15 मिनट और पांच सेकेंड समय लेकर ओवरऑल खिताब जीता। भारतीयों में विजेता बनीं सूर्या का समय एक घंटा 15 मिनट और सात सेकेंड रहा। वह भी ओवरऑल महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों में अभिषेक पाल को भारतीयों में दूसरा और नितेंद्र सिंह रावत को तीसरा स्थान मिला, जबकि भारतीय महिलाओं में पारुल चौधरी को दूसरा और सुधा सिंह को तीसरा स्थान मिला। यह दिलचस्प रहा कि आठ भारतीय महिला धावकों ने अंतर्राष्ट्रीय महिलाओं में दूसरे स्थान पर रही ब्रिगिट जेरोनो से बेहतर समय निकाला। लंबे समय बाद दौड़ रहीं अनुभवी ललिता बाबर एक घंटे 19 मिनट और 31 सेकेंड का समय निकालकर आठवें स्थान पर रहीं।

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सुबह 6.30 बजे हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही बीएसएफ के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। उनके साथ बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा भी मौजूद थे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने पांच किलोमीटर की ‘फन फॉर रन’ को हरी झंडी दिखाई। रिजीजू ने शहीदों के लिये दौड़ में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर उड़नपरी पीटी उषा, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित गोल्फ खिलाड़ी अमित लूथरा, मशहूर शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह और फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर मौजूद थीं। मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डा. सत्यपाल मलिक भी पुरस्कार समारोह में मौजूद थे।

पहले स्थान के राष्ट्रीय पुरुष चैंपियन को असिस्टेंट कमांडेंट आर. के. वधवा (महावीर चक्र) के नाम पर रखी ट्राफी और दो लाख रुपये तथा महिला विजेता को डिप्टी कमांडेंट जोगिन्दर सिंह (वीर चक्र) के नाम पर रखी ट्राफी और दो लाख रुपये मिले। अंतर्राष्ट्रीय पुरुष विजेता को हेड कांस्टेबल मोहिन्दर सिंह (वीर चक्र) के नाम पर रखी ट्राफी और दो लाख रुपये तथा महिला विजेता को नायक उमेद सिंह (वीर चक्र) के नाम पर रखी ट्राफी और दो लाख रुपये मिले।

दूसरे स्थान के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और तीसरे स्थान के लिए एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि चौथे से 15वें स्थान के लिए 90 हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि दी गई। इस अवसर पर बीएसएफ के शहीदों के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। सभी भागीदारों को पदक और प्रमाण पत्र दिये गए।

=>
=>
loading...