National

छत्तीसगढ़ के मिडिल स्कूल छात्र ने बनाया तड़ित रोधी मॉडल

गरियाबंद, 22 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में हर साल बड़ी तादाद में लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने की वहज से हो जाती है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिंगेश्वर ब्लॉक के लफंदी के मिडिल स्कूल के छात्र विकास साहू ने तड़ित रोधी मॉडल तैयार किया है, जो आकाशीय बिजली के कहर से लोगों को बचाएगा। (19:01)
इस तड़ित रोधी उपकरण की लागत महज 5 से लेकर 10 हजार रुपये ही आएगी। इसकी खासियत यह है कि इसको खेत, मकान, दुकान कहीं भी लगाया जा सकता है।

विकास साहू ने अपने इस यंत्र के निर्माण में सहयोग का श्रेय अपने गुरु अनिल मेघवानी को दिया है। शिक्षक अनिल मेघवानी ने वीएनएस से कहा कि वे सालभर में अलग-अलग तरह के मॉडल बना चुके हैं।

बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में प्रेरित करना उनका काम है, जो वे कर रहे हैं। मॉडल बनाने के दौरान विज्ञान की सैद्धांतिक चीजों को बच्चे प्रायोगिक रूप में सीखते हैं। इनके दावों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला समय बताएगा। फिलहाल अपने इस मॉडल से मिडिल स्कूल के बच्चे और अध्यापक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

=>
=>
loading...