International

ब्राजील में दर्ज हुई 43 प्रतिशत बाल श्रम में गिरावट

Brazil registered a 43 percent decline in child laborरियो डी जनेरियो | ब्राजील में 2004 की तुलना में 2014 में बाल श्रम में 43 प्रतिशत की गिरावट आई है। 2004 में 50 लाख की तुलना में 2014 में यह घटकर 28 लाख रह गया है। सामाजिक विकास मंत्री टेरेजा कैंपेलो के मुताबिक, इन बच्चों में भी बदलाव आया है। अशिक्षित बच्चों और कम आय वाले परिवारों की तुलना में उन बच्चों की संख्या अधिक है, जो स्कूल जाने वाले 14 वर्ष से अधिक आयु के किशोर हैं या फिर स्थाई आय वाले परिवार से संबद्ध रखते हैं।

ब्राजील के संविधान में 13 साल के कम उम्र के बच्चों के काम करने या उनसे काम करवाने पर पाबंदी है। कैंपेलो ने कहा कि कुछ गरीब परिवारों की स्थिति ऐसी होती है कि उनके बच्चों को काम करने की जरूरत होती है। ऐसे में 14 और 15 साल की उम्र के किशोर प्रशिक्षु कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। 16 से अधिक उम्र के बच्चे एक सुरक्षित, स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में औपचारिक रोजगार कर सकते हैं।

=>
=>
loading...