International

पश्चिमी कनाडा में हिमस्खलन से हुई 5 चालकों की मौत

 हिमस्खलन वेंकूवर। पश्चिमी कनाडा में स्थित एक स्नोमोबाइलिंग इलाके में शुक्रवार दिन में हिमस्खलन के कारण पांच चालकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में मैकब्राइड सिटी से करीब 20 किलोमीटर दूर हुई, जहां लोग तीन समूहों में स्नोमोबाइलिंग कर रहे थे।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि करीब 1.30 बजे (स्थानीय समयनुसार) मैकब्रिड के पूर्व में रेनशॉ इलाके में जीपीएस द्वारा सूचित किए जाने के बाद उन्होंने दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव और तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान में एक हेलीकॉप्टर को भी तैनात किया गया है। छह चालकों ने अपने स्नोमोबाइल खो दिए और एक व्यक्ति को स्थिर हालत में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा द्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया है। ब्रिटिश कोलंबिया के पर्वतों में शीत ऋतु में स्नोमोबाइलिंग एक लोकप्रिय खेल है।

=>
=>
loading...