National

उधना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 फेरों में चलेगी

लखनऊ, 24 अक्टूबर 2017 (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे ने त्योहार को देखते हुए उधना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को चार फेरों में चलाने का फैसला किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया, रेल प्रशासन त्योहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को चार फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। 09019 उधना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन उधना से प्रत्येक रविवार 5, 12, 19 एवं 26 नवंबर को 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नंदूरवार, जलगांव, खंडवा, इटारसी, होते हुए तीसरे दिन 6.15 बजे छपरा पहुंचेगी।

संजय ने कहा कि वापसी में 09020 छपरा-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छपरा से प्रत्येक मंगलवार 7, 14, 21 एवं 28 नवंबर को छपरा से 7.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पिपरिया, इटारसी, खंडवा होते हुए 13.35 बजे उधना पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की संरचना में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक तथा एसएलआर डी के दो कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे।

=>
=>
loading...